शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल: एसपी

एसपी अमितेश कुमार बुधवार को भगवानपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मालखाना और साफ -सफाई का जायजा लिया. इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 9:44 PM

भगवानपुर हाट. एसपी अमितेश कुमार बुधवार को भगवानपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मालखाना और साफ -सफाई का जायजा लिया. इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को फरार आरोपितों की गिरफ्तारी, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्ती तेज करने सहित अन्य निर्देश दिए. उन्होंने क्षेत्र में हुए हत्याकांडों व संगीन मामलों की भी गहन समीक्षा की और इससे संबंधित अन्य जानकारियां लीं एवं आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, एसआई सत्यनारायण मंडल, पीएसआई छपित कुमार चौबे, पूजा कुमारी, एएसआई राजेश चौहान एवं राजीव कुमार, मुनेश्वर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे. बसंतपुर थाना पहुंचे एसपी बसंतपुर. पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बुधवार की दोपहर बसंतपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार से क्षेत्र में हो रही हर गतिविधियों की जानकारी ली. साथ ही थाने के कई कांडों की समीक्षा भी किया. उन्होंने बारी-बारी से थाने में दर्ज प्राथमिकी के आईओ से केस की स्थिति व प्रगति के बारे में जाना. उसके बाद एसपी ने गुंडा-पंजी, स्टेशन डायरी, सीडी पार्ट-2, सीडी पार्ट-3, तख्ती, विधि व्यवस्था से संबंधित कागजात समेत कई अभिलेखों का अवलोकन किया. उन्होंने थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निबटारे के साथ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. साथ ही शराब के कारोबार में लिप्त धंधेबाजों पर नकेल कसने का सख्त निर्देश भी दिया. निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर की व्यवस्था, रख-रखाव व साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसआई बी. के. रंजन, कपिलदेव प्रसाद, एएसआई हेमलाल प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है