बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा घायल

दरौंदा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर लीला साह के पोखरा के समीप हादसा, इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चालक हुआ फरार

By Shashi Kant Kumar | December 28, 2025 11:00 PM

सीवान . सीवान. दरौंदा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर लीला साह के पोखरा के समीप रविवार को एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतर्सन गांव निवासी 63 वर्षीय पंचदेव प्रसाद के रूप में की गई, जबकि घायल उनके पुत्र पंकज कुमार हैं. घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि वे लोग किसी काम के सिलसिले में दरौंदा गए थे. वहां से वापस लौटते समय बाइक पर सवार पिता-पुत्र को अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में दोनों घायल हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो चालक को मजबूर किया कि वह दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाए. बोलेरो चालक ने घायल पिता-पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया. चिकित्सकों ने पंचदेव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पुत्र पंकज कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की कागजी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बोलेरो चालक की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है