siwan news. 10 नये डॉक्टरों ने किया योगदान, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

डॉ अभिषेक शाह को सीएचसी गोरेयाकोठी, डॉ निखिल कुमार को सीएचसी पचरुखी, डॉ अमीर राजा मदनी को पीएचसी दारौंदा, डॉ हरीश कुमार को पीएचसी हसनपुरा तथा डॉ नवीन कुमार को पीएचसी लकड़ी नवगंज में पदस्थापित किया गया है

By Jitendra Upadhyay | December 29, 2025 7:31 PM

सीवान. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित किए गए कुल 10 डॉक्टरों ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में अपना योगदान दिया. इन डॉक्टरों के योगदान से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद है. योगदान देने वालों में डॉ अभिषेक शाह को सीएचसी गोरेयाकोठी, डॉ निखिल कुमार को सीएचसी पचरुखी, डॉ अमीर राजा मदनी को पीएचसी दारौंदा, डॉ हरीश कुमार को पीएचसी हसनपुरा तथा डॉ नवीन कुमार को पीएचसी लकड़ी नवगंज में पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा डॉ विकास भारद्वाज को सीएचसी दारौंदा, डॉ मोनिका को पीएचसी सिसवन, डॉ राकेश कुमार सिंह को सीएचसी आंदर, डॉ प्रीति कुमारी को सीएचसी बड़हरिया एवं डॉ राजू कुमार को सीएचसी दरौली में विभाग द्वारा नियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान के दौरान अधिकारियों ने सभी डॉक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी तैनाती से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ेगी. साथ ही मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने अपेक्षा जताई कि सभी डॉक्टर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने-अपने कार्यस्थलों पर सेवाएं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है