डॉग्स पाउंड के लिए तीन कट्ठा जमीन का चयन, जल्द शुरू होगा निर्माण
डॉग्स पाउंड रखे जायेंगे ग्रामीण क्षेत्रों से पकड़े गये आवारा कुत्ते, जिप ने भगवानपुर हाट के महमदा में जमीन का चयन कर पंचायती राज विभाग को भेजी रिपोर्ट
सीवान . जिले में लगातार बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक से आम लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिला परिषद की ओर से जिले में कुत्ता आश्रय गृह (डॉग्स पाउंड) का निर्माण कराया जायेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा जिला परिषद से इसके लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई थी. इसी क्रम में जिला परिषद की ओर से भगवानपुर हाट प्रखंड के महमदा गांव में तीन कट्ठा जमीन चिह्नित कर पंचायती राज विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है, ताकि विभागीय स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके.
डॉग्स पाउंड का निर्माण जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा तैयार किये गये डिजाइन और प्राक्कलन के अनुसार किया जायेगा. इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से पकड़े गये स्ट्रीट डॉग्स (आवारा कुत्तों) को रखने, उनके भोजन, पानी और देखरेख की समुचित व्यवस्था होगी. इस परियोजना पर होने वाला खर्च षष्ठम राज्य वित्त आयोग की निधि से वहन किया जायेगा. वहीं, स्ट्रीट डॉग्स को रैबिज जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने और डिवार्मिंग से संबंधित प्रोटोकॉल का निर्धारण डेयरी एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से किया जाएगा.हर स्तर पर तैनात किये जायेंगे नोडल पदाधिकारी
आवारा कुत्तों से जुड़ी चुनौतियों के प्रभावी निष्पादन के लिए हर स्तर पर नोडल पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे. जिला स्तर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि पूरे कार्य की मॉनिटरिंग जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही डॉग्स पाउंड में कुत्तों की नसबंदी की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके. जिला परिषद की ओर से आवारा कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा. वार्ड सभा और ग्राम सभा की बैठकों में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से बचाव के उपायों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी. आम लोगों से अपील की जाएगी कि विवाह, सार्वजनिक समारोहों और त्योहारों के बाद बचा हुआ भोजन खुले में न फेंकें, बल्कि उसका उचित निपटारा करें.हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा जिला परिषद
स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से लोगों को त्वरित राहत देने के लिए जिला परिषद की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे. जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. किसी भी क्षेत्र से आवारा कुत्तों की सूचना मिलते ही संबंधित टीम मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़कर डॉग्स पाउंड में रखा जाएगा. इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि तीन कट्ठा जमीन चिह्नित कर पंचायती राज विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
