Siwan News : जिले के सभी स्कूलों की होगी स्वच्छ व हरित रेटिंग, सितंबर तक करना होगा पंजीकरण

राज्य सरकार ने स्कूलों के शैक्षणिक एवं भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्कूलों की रेटिंग करने का निर्णय लिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 27, 2025 8:54 PM

सीवान. राज्य सरकार ने स्कूलों के शैक्षणिक एवं भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्कूलों की रेटिंग करने का निर्णय लिया है. इस पहल को स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) का नाम दिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर लिया गया है. इस प्रक्रिया में जिले के सभी 3176 विद्यालयों को शामिल किया गया है. शामिल स्कूलों में सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, आवासीय, अल्पसंख्यक, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और सीबीएसइ मान्यता प्राप्त स्कूल होंगे. सभी विद्यालयों को एसएचवीआर पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं पंजीयन और स्वमूल्यांकन करना होगा. एमआइएस प्रभारी मो गुलरेज अंसारी ने बताया कि यह प्रक्रिया सितंबर माह तक पूरी करनी है और एप को क्यूआर कोड से भी डाउनलोड किया जा सकता है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह और डीपीओ एसएसए जय कुमार को दिशा निर्देश जारी किये हैं. डीपीओ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, स्वच्छ आदतों और पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है. एसएचवीआर मूल्यांकन छह श्रेणियों में किया जायेगा जिसमें जल, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं अनुरक्षण, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण और मिशन लाइफ गतिविधियां शामिल हैं. डीपीओ ने कहा कि 60 संकेतकों के आधार पर रेटिंग की जायेगी और सभी स्कूलों को अच्छी रेटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रखंड व जिला स्तर पर100 फीसदी स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य कार्यालय ने इस प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिला स्तर पर 15 अक्तूबर तक पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन करना है, जबकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयन की अंतिम तिथि सात दिसंबर निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है