चार जनवरी तक सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में आठवीं तक पठन-पाठन स्थगित
जिले में जारी शीतलहर और विशेष रूप से सुबह व शाम के समय में कम तापमान की स्थिति को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है
सीवान. जिले में जारी शीतलहर और विशेष रूप से सुबह व शाम के समय में कम तापमान की स्थिति को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इस कारण कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 29 दिसंबर से आगामी चार जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के प्रबंधन को निर्देशित किया जाता है कि वे आदेश के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. डीएम ने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत विद्यालयों में कक्षा आठवीं के बाद की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक पूरी सावधानी के साथ संचालित की जाएंगी. मिशन दक्ष एवं प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित होने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. इसके अलावा, सभी आंगनबाड़ी केंद्र केवल बच्चों को पके हुए भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दोपहर 12 बजे से दो बजे तक खोले जाएँगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
