Siwan News : संबल योजना के तहत दिव्यांगों का हुआ पंजीयन

मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तीकरण योजना संबल दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 27, 2025 8:11 PM

दरौंदा. मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तीकरण योजना संबल दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसी योजना के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय उपकरण वितरण पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया. कैंप में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दो दर्जन से अधिक दिव्यांग पहुंचे थे. दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, हेयरिंग एड, वैशाखी आदि उपकरण के लिए पंजीयन किया गया. हालांकि सर्वर की समस्या के कारण केवल पांच लोगों का ही पंजीयन हो सका. बाकी लोग निराश होकर लौट गये. शिविर में मौजूद कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुनः कैंप लगाया जाएगा और सर्वर समस्या को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले दिन अधिक से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन सुनिश्चित किया जायेगा.

मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है