एनडीए व महागठबंधन में दिखने लगे बगावती तेवर
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में जिले में मतदान होना है.सोमवार को नामांकन का दूसरा दिन खत्म हो गया पर एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं हो सकी.हालांकि एनडीए के तरफ से जिले के सभी सीटों से अधिकांश उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.जबकि महागठबंधन में आठ सीटों में से तीन पर चेहरा साफ नहीं हो सका है.ऐसे में भले ही चुनावी जंग का मैदान अभी नहीं सज पाया है,उसके पहले ही टिकट न मिलता देख बगावती तेवर भी दिखने लगा है.जिसमें दलों के कई कद्दावर नेता भी शामिल हैं.
संवाददाता,सीवान.विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में जिले में मतदान होना है.सोमवार को नामांकन का दूसरा दिन खत्म हो गया पर एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं हो सकी.हालांकि एनडीए के तरफ से जिले के सभी सीटों से अधिकांश उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.जबकि महागठबंधन में आठ सीटों में से तीन पर चेहरा साफ नहीं हो सका है.ऐसे में भले ही चुनावी जंग का मैदान अभी नहीं सज पाया है,उसके पहले ही टिकट न मिलता देख बगावती तेवर भी दिखने लगा है.जिसमें दलों के कई कद्दावर नेता भी शामिल हैं. सीवान सदर सीट पिछले चुनाव में भाजपा कोटे में रहा.जहां से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने भाग्य आजमाया था.इस दौरान राजद के अवध बिहारी चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था.इस बार यहां ओमप्रकाश के अलावा पूर्व विधायक व्यास देव प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार बंटी, नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन अनुराधा चौधरी के अलावा कई नाम थे.इस बीच पिछले कुछ दिनों से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हुई. .जिस पर संगठन की गतिविधियों को देख यह कयास लगाया जा रहा है कि उनका यहां चुनाव लड़ना तय है.मंगल पांडे अभी विधान परिषद सदस्य हैं.उनके चुनाव लड़ने पर अन्य वे चेहरे जो टिकट पाने की उम्मीद लगाये थे.उनमें निराशा हाथ लग सकती है.उधर महागठबंधन के तरफ से राजद के कोटे की सीट होने के नाते विधायक अवध बिहारी चौधरी का चुनाव लड़ना तय है.ऐसे में यहां से हाल ही में राजद की सदस्यता ग्रहण करनेवाले जीवन यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात उनके समर्थक कह रहे हैं. बड़हरिया सीट से एनडीए के तरफ से जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल का नाम तय माना जा रहा है.ऐसे में यहां से जदयू के विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह ने नेतृत्व के अधिकारिक घोषणा के पहले ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.जीरादेई सीट से जदयू के भीष्म सिंह कुशवाहा के चुनाव लड़ने की बात सामने आते ही अन्य दावेदारों की नाराजगी बढ़ गयी है.हालांकि किसी के बगावत करने की बात सामने नहीं आयी है.उधर चर्चा है कि भाजपा नेतृत्व ने राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को चुनाव लड़ने के लिये आश्वस्त किया था.लेकिन यह सीट जदयू के कोटे में बरकरार रहने से उनकी नाराजगी बनी हुयी है.उधर भाकपा माले से विधायक अमरजीत कुशवाहा को पुन: महागठबंधन ने उम्मीदवार बनाया है.दरौली सुरक्षित सीट से भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम चुनाव मैदान में है.जबकि यहां भाजपा से बाहरी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा है.इसको लेकर पहले से टिकट दौड़ में शामिल पार्टी नेताओं का निराश होना स्वाभाविक है. रघुनाथपुर सीट को लेकर इस बार चुनावी चर्चा सर्वाधिक जोरों पर है.यहां से राजद के टिकट पर पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब चुनाव लड़ रहे हैं.जिसे नेतृत्व ने काफी पहले ही हरी झंडी दे दी थी.खास बात है कि मौजूदा राजद विधायक हरिशंकर यादव खुद चुनाव प्रचार कर रहे हैं.उधर यहां से भाजपा से पूर्व एमएलसी मनोज सिंह के समर्थक उनका चुनाव लड़ना तय मान रहे थे.लेकिन पूर्व की तरह यह सीट जदयू के कोटे में बरकरार रहने से सिंह समर्थकों में निराश आयी है.पिछला चुनाव लोजपा के सिंबल पर मनोज सिंह ने लड़कर दूसरा स्थान हासिल किया था.इस बीच अपने समर्थकों के साथ सीवान स्थित आवास पर मनोज सिंह ने बैठक कर कहा कि नेतृत्व अगर पक्ष में कोई निर्णय नहीं लेता है तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. महाराजगंज सीट से जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह चुनाव लड़ रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंबल भी हेमनारायण को दे दिया है.पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि हेमनारायण मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.यहां महागठबंधन से कई चेहरे दावेदार हैं.कांग्रेस के मौजूदा विधायक विजय शंकर दूबे के अलावा वकील गुप्ता,प्रद्युम्न राय समेत अन्य कई नेता टिकट मांग रहे हैं.जिनमें से किसी के भी टिकट मिलने पर किसी के बगावत करने से रोकने की कोशिश नेतृत्व की नाकाम हो सकती है.उधर गोरयाकोठी में महागठबंधन में टिकट को लेकर दौड़ में कई चेहरे शामिल है.जबकि एनडीए के तरफ से विधायक देवेशकांत सिंह व दरौंदा सीट पर भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह फिर एक बार चुनाव मैदान में होंगे.दरौंदा सीट से भाकपा माले के अमरनाथ यादव चुनाव लड़ रहे हैं,जो महागठबंधन का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
