400 मीटर अंडर-14 में रंजीत पहले स्थान पर

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने किया. मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई राजकुमार सिंह, आइसीडीएस तारिणी कुमारी, प्राचार्य नवोदय विद्यालय मौजूद रहे.

By DEEPAK MISHRA | October 14, 2025 9:44 PM

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने किया. मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई राजकुमार सिंह, आइसीडीएस तारिणी कुमारी, प्राचार्य नवोदय विद्यालय मौजूद रहे. चार दिवसीय खेलकूद के कार्यक्रम में 17 का प्रकार के खेलों का आयोजन होना है. एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय में होना है. जबकि वॉलीबॉल, कुश्ती, शतरंज, योग, भारतोलन खेल का आयोजन विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर में होगा. क्रिकेट, बुशू, कराटे व ताइक्वांडो डॉन बॉस्को हाई स्कूल में होगा. रग्बी, फुटबॉल व हैंडबॉल रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा में होगा. खेल के सफल संचालन हेतु अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग संयोजक बनाये गये है. एथलेटिक्स के संयोजक संतोष कुमार सिंह है. वही कबड्डी के संयोजक मनोरंजन कुमार सिंह को बनाया गया है. खो-खो के संयोजक अनिरुद्ध कुमार हैं. वॉलीबॉल के संयोजक विजय प्रताप सिंह को बनाया गया है. आगत अतिथियों को जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने खेल का प्रतीक चिन्हित, हरित पौधा और बुके देकर सम्मानित किया. संचालन मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी. राजबंशी देवी उच्च विद्यालय सीवान की छात्राओं द्वारा तेज नारायण शाह संगीत शिक्षक के नेतृत्व में आकर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर सीवान के छात्राओं द्वारा योग थीम का प्रस्तुतीकरण किया गया. महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई के छात्र एवं छात्राओं ने बैंड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीएवी उच्च विद्यालय सीवान के एनसीसी के कैडेट्स द्वारा स्वागत किया गया. स्वीप एक्टिविटी में प्रीटिन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत नाटक प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी द्वारा 800 मी का दौड़ से खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला खेल कार्यालय द्वारा खेल के सफल संचालन के लिए ऑफिशियल के रूप में सुनील राय, अजय कुमार, बृजेश कुमार, राम ख्याल सिंह, अरविंद शंकर, ऋषि सिंह, वाल्मीकि ओझा, शिवेंद्र कुमार, रवि गुप्ता, अंजनी कुमार, महबूब आलम, रामसागर सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे. 400 मीटर बालक वर्ग अंडर-14 के दौड़ में प्रथम स्थान रंजीत कुमार पाल ने प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान सैद सिद्दी ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान पवन कुमार यादव ने प्राप्त किया. अंडर-17, 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान संदीप यादव, द्वितीय स्थान आदित्य कुमार, तृतीय स्थान विनीत कुमार सिंह ने प्राप्त किया. अंडर-19 में विनय कुमार यादव ने प्रथम, रोनित राजवंश द्वितीय, नीरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर दौड़ में विशाल कुमार ने प्रथम, नीतीश कुमार ने द्वितीय, विनय कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है