Siwan News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भारतीय धर्म, संस्कृति और परंपरा के तहत भव्य राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 14, 2025 9:48 PM

सीवान. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भारतीय धर्म, संस्कृति और परंपरा के तहत भव्य राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य रवींद्र राय के मार्गदर्शन और दीदी सीमा श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव, कुमारी मेघा, मधुबाला कुमारी, अर्पणा देवी के निर्देशन में किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 30 भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण के रूप में सज्जा कर भाग लिया और उनके गुणों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. परिणामस्वरूप अनन्या राय, कली कुमारी, अनुष्का कुमारी, अनन्या कुमारी, कुमुद, दिव्यांश कुमार, शान प्रकाश, सक्षम कुमार और यश कुमार सोनी ने क्रमशः प्रथम से चतुर्थ स्थान प्राप्त किये. वरिष्ठ आचार्य सुरेंद्र तिवारी ने भैया-बहनों को भक्ति भजनों के माध्यम से श्रीकृष्ण भक्ति में लीन किया, जिससे सभी झूम उठे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन और समापन सच्चिदानंद राय ने किया. मीडिया प्रमुख धनंजय कुमार ने बताया कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने का प्रयास था. बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है