पुलिस ने उखई चंवर में शराब की भट्ठी को किया ध्वस्त
सराय थाना क्षेत्र के उखई चंवर में पुलिस ने महुआ चुलाई शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उखई चंवर में महुआ शराब की चुलाई चल रही है और वहां शराब चुलाई करने के बाद तस्कर अपने घर में लाकर शराब की बिक्री करते हैं. जहां महिलाएं भी शराब की बिक्री कर रही हैं.
प्रतिनिधि,सीवान. सराय थाना क्षेत्र के उखई चंवर में पुलिस ने महुआ चुलाई शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि उखई चंवर में महुआ शराब की चुलाई चल रही है और वहां शराब चुलाई करने के बाद तस्कर अपने घर में लाकर शराब की बिक्री करते हैं. जहां महिलाएं भी शराब की बिक्री कर रही हैं. तभी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ उखई चंवर में छापेमारी की तो पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गए. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद भी शराब तस्कर नही पकड़ा सके. जिसके बाद पुलिस ने चंवर में चुलाई शराब की भट्ठीयो को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तकरीबन 35 सौ लीटर अर्ध निर्मित जावा को नष्ट किया हैं. वही पुलिस ने आसपास के गांवों में शराब और शराब तस्करों के लिए छापेमारी की हालांकि एक भी तस्कर हाथ नही लगे. इधर पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शराब मामले में 30 गये जेल सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं शराब भी बरामद की जा रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 12 अक्टूबर को उत्पाद विभाग द्वारा 28 शराबियों व दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बताया कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 659.000 लीटर अवैध देसी शराब एवं 112.320 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही 2 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
