एटीएम चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक करती रही छापेमारी

16 दिसंबर को टेढ़ीघाट स्थित एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काटकर 27 लाख 32 हजार रुपए की हुई थी चोरी

By Shashi Kant Kumar | December 25, 2025 10:22 PM

सीवान . हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार में एसबीआइ की एटीएम काटकर चोरी मामले में पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए शहर में बुधवार की रात तक छापेमारी करती रही. हालांकि उसके बावजूद चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. बताते चले कि 16 दिसंबर को टेढ़ीघाट स्थित एसबीआइ एटीएम मशीन को चोरों ने अलार्म सिस्टम और कैमरे को क्षतिग्रस्त कर गैस कटर काटकर 27 लाख 32 हजार रुपए की चोरी कर ली थी, जिसके बाद एटीएम वेंडर हिटाची कंपनी की लीगल टीम के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी . इधर प्राथमिक दर्ज करने के बाद पुलिस एटीएम चोरों की तलाश में जुट गई हालांकि मामले का 10 दिन होने जा रहा है. लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. बुधवार को पूरी दिन और देर रात्रि तक शहर में एटीएम चोरों का लोकेशन मिलने के बाद एसआईटी व स्थानीय थाना की पुलिस छापेमारी करती रही. हालांकि चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे. इधर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस चोरों के करीब पहुंच चुकी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है