बड़हरिया में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष छोटन कुमार आदि के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला

By DEEPAK MISHRA | October 13, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि , बड़हरिया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए बीडीओ संदीप कुमार,सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष छोटन कुमार आदि के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला.प्रशासनिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने थाना चौक से फ्लैग मार्च निकालकर जामो चौक,तरवारा रोड, सीवान रोड, पुरानी बाजार बड़हरिया, खानपुर मोड़ सहित अन्य चौक -चौराहों व बाजारों -गांवों में गश्त करते हुए लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की. वहीं बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने वाले असामाजिक तत्वों के मंसूबे को तो तोड़ना है,सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. इस मौके एसआइ कुंदन कुमार तिवारी, हारुन रशीद खान, विद्याशंकर सिंह, एएसआइ अशोक कुमार गहलोत, जैनेंद्र कुमार मंडल, राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. विधान सभा चुनाव को ले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, पचरुखी. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल, अंचलाधिकारी अमित कुमार व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को अर्धसैनिक जवानों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं. साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें.यह फ्लैग मार्च भवानी मोड़ से पचरुखी बाजार होते हुए तकरीबन आधा दर्जन गांवों में भ्रमण कर पुनः थाना आकर समाप्त हो गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण व निष्पक्ष कराने के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है