शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर दरौंदा महाराजगंज रेलवे फाटक के समीप शराब तस्कर द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिलने पर एएसआइ राजकुमार कश्यप ने शराब तस्कर को पकड़ लिया.

By DEEPAK MISHRA | April 2, 2025 9:32 PM

प्रतिनिधि दरौंदा. छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर दरौंदा महाराजगंज रेलवे फाटक के समीप शराब तस्कर द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिलने पर एएसआइ राजकुमार कश्यप ने शराब तस्कर को पकड़ लिया. शराब तस्कर बुधवार की शाम में शराब लेकर ऑटो रिक्शा से महाराजगंज जा रहा है. शराब की सूचना किसी के द्वारा थाना को दी गई इसके बाद थाना के एएसआइ पहुंचकर ऑटो रिक्शा रोके. तब तक शराब तस्कर उतरकर भागने लगा. लगभग आधा किलोमीटर दौड़ा कर शराब तस्कर को पकड़ लिया. पकड़े गए शराब तस्कर महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया गांव निवासी अंकित कुमार है. 10 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाज़ार स्थित मस्जिद के पास से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को साइकिल से शराब लेकर जाने के दौरान 10 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज तरवारा निवासी लालबहादुर मांझी को पीटीसी वीना देवी ने गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल प्रतिनिधि,नौतन.स्थानीय थाना क्षेत्र के अंगौता में भैंस चोरी के मामले पुलिस एक व्यक्ति को गिफ्तार है.इस मामले में अंगौता गांव के सोना देवी ने पुलिस से शिकायत की थी कि 30 मार्च को उसकी भैंस चोरी हो गयी.मुखिया के यहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया. जिसमें कुछ लोगों द्वारा भैंस को पिक-अप वाहन पर लादकर ले जाते देखा गया. उनमें से एक की पहचान महिला द्वारा कर ली गई थी. जिसको नामजद आरोपी बनाते हुए थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी . इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज और महिला के पहचान के आधार पर विधा नट पचलखी गांव निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है