पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

लिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर वारंटियों व शराबी सहित पांच लोगों को रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. एसआइ मेघनाथ चौधरी ने रविवार की रात में थाना क्षेत्र के भदायं में छापेमारी कर सुदर्शन सिंह व हरि सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र के सदरपुर से महावीरी मेला के पुराने मामले के वारंटी पृथ्वीनाथ सिंह व चंदू साह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 7:50 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया.पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर वारंटियों व शराबी सहित पांच लोगों को रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. एसआइ मेघनाथ चौधरी ने रविवार की रात में थाना क्षेत्र के भदायं में छापेमारी कर सुदर्शन सिंह व हरि सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र के सदरपुर से महावीरी मेला के पुराने मामले के वारंटी पृथ्वीनाथ सिंह व चंदू साह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.जबकि थाना क्षेत्र के कैलटोला से शराबी रामधनी साह को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने सोमवार को पांचों को जेल भेज दिया. 17 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर थाने में तैनात एएसआई हेमलाल प्रसाद ने रविवार की रात थानाक्षेत्र के धनौवा में छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज मंजेश राम को 17 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि पुलिस टीम संध्या गश्ती में शहरकोला बाजार पर थे. तभी गुप्त सूचना मिली कि धनौवा का मंजेश राम धान के खेत में शराब छुपा कर खरीद-बिक्री कर रहा है. पुलिस टीम धनौवा पहुंची तो एक व्यक्ति भागने लगा. जिसेपकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान धान की खेत से प्लास्टिक के बोरा से चार पन्नी में बंधा 17 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज मंजेश राम को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है