पुलिस और अर्धसैनिकों ने चलाया वाहन जांच अभियान

विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहा पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस एवं आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की बारीकी से जांच की गई.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 7:11 PM

प्रतिनिधि,गुठनी. विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहा पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस एवं आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की बारीकी से जांच की गई. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, शराब, हथियार या नकदी के अनधिकृत परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अशांति या आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को पहले ही रोका जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा. प्रशासन का कहना है कि चुनाव को लेकर शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. 21 पर सीसीए व 301 पर निरोधात्मक कार्रवाई प्रतिनिधि, महाराजगंज. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं व मतदान केंद्रों को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर चुकी है. महाराजगंज पुलिस ने अब तक 301 चिन्हित लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है. जबकि चुनाव प्रभावित करने वालों को चिन्हित करने का सिलसिला अभी जारी है. वहीं पुलिस चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के संभावनाओं को देखते हुए 21 चिन्हित लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को भेज चुकी है. जबकि, पुलिस अभी भी चिन्हित लोगों पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है. ताकि मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है