विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.. हर गतिविधि पर भी चुनाव आयोग अपनी नजर रखेगा. पुलिस -प्रशासन चुनाव से जुड़े सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है.आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह व अंचलाधिकारी उदयन सिंह व नपं के इओ मुकेश कुमार राज द्वारा नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र में जहां भी राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, बैनर और स्टिकर दिख रहे है, उसे हटवाया जा रहा है.
प्रतिनिधि, हसनपुरा. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.. हर गतिविधि पर भी चुनाव आयोग अपनी नजर रखेगा. पुलिस -प्रशासन चुनाव से जुड़े सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है.आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह व अंचलाधिकारी उदयन सिंह व नपं के इओ मुकेश कुमार राज द्वारा नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र में जहां भी राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, बैनर और स्टिकर दिख रहे है, उसे हटवाया जा रहा है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम चार बजे तक सरकारी भवनों पर लगे पोस्टर को हटाया गया, अगले 24 घंटे में सार्वजनिक स्थल व निजी भवनों पर लगे पोस्टर को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा.साथ ही गाड़ियों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के झंडे और स्टीकर को भी हटाया जा रहा है. हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत दो विस क्षेत्रों में कुल 67 भवनों में 117 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें दारौंदा 109 के तहत 73 व 108 रघुनाथपुर विस अंतर्गत 44 मतदान केंद्र शामिल है.वहीं प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, बिजली, पेयजल, भवन आदि मूलभूत सुविधाओं की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
