छापेमारी में दो पिस्टल व 22 कारतूस बरामद

थाना क्षेत्र के सोहगरा पूरब पट्टी गांव निवासी अपराधकर्मी रॉबिन सिंह उर्फ बड़े सिंह के घर सोमवार की सुबह पुलिस व डीआइयू की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अपराधकर्मी के घर से 7.65 एमएम का दो देशी पिस्टल, पांच मैगजीन, 7.65 एमएम के 22 कारतूस, 7.65 एमएम के चार खोखे, 9 एमएम के छह खोखे, शॉर्टगन के पांच कारतूस व एक खोखा, एक पुलथ्रू तथा दो पिस्टल साफ करने वाले उपकरण बरामद किए.

By DEEPAK MISHRA | October 8, 2025 9:58 PM

गुठनी. थाना क्षेत्र के सोहगरा पूरब पट्टी गांव निवासी अपराधकर्मी रॉबिन सिंह उर्फ बड़े सिंह के घर सोमवार की सुबह पुलिस व डीआइयू की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अपराधकर्मी के घर से 7.65 एमएम का दो देशी पिस्टल, पांच मैगजीन, 7.65 एमएम के 22 कारतूस, 7.65 एमएम के चार खोखे, 9 एमएम के छह खोखे, शॉर्टगन के पांच कारतूस व एक खोखा, एक पुलथ्रू तथा दो पिस्टल साफ करने वाले उपकरण बरामद किए. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही रॉबिन सिंह उर्फ बड़े सिंह छत के रास्ते कूदकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बरामद हथियारों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉबिन सिंह पर आर्म्स एक्ट सहित लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें आधा दर्जन मामलों में न्यायालय द्वारा जमानत पर है. वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि बरामद हथियारों का उपयोग आपराधिक वारदातों में किया जाता था. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है