छठ घाट पर गंदगी का अंबार, सफाई शुरू भी नहीं
गर पंचायत के सबसे भीड़-भाड़ वाले छठ घाट कलेक्टरी पोखरा किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान शहर में सबसे अधिक भीड़ व व्रतियों से गुलजार रहने वाला यह घाट इन दिनों गंदगी से पटा है. तालाब के पानी में से लेकर किनारे तक गंदगी फैली है
प्रतिनिधि,महाराजगंज.नगर पंचायत के सबसे भीड़-भाड़ वाले छठ घाट कलेक्टरी पोखरा किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान शहर में सबसे अधिक भीड़ व व्रतियों से गुलजार रहने वाला यह घाट इन दिनों गंदगी से पटा है. तालाब के पानी में से लेकर किनारे तक गंदगी फैला है. स्थिति ऐसी है कि महापर्व को छोड़ अन्य दिनों में लोग तालाब में स्नान नहीं करते हैं. अब जबकि छठ पर्व करीब है, फिर भी घाटों की साफ-सफाई शुरू नहीं की गई है. परिसर में ही संत कबीर मठ भी है फिर भी सफाई की जो व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. छठ घाट पर स्वच्छता व साफ सफाई का कहीं कोई नामो निशान नहीं है. कई महिलाओं ने बताया कि तालाब में अर्घ्य देने के दौरान सफाई तो रहती है, लेकिन पानी गंदा होने के चलते कई तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका भी बना रहता है. गंदे पानी में खड़ा होकर देना पड़ता है अर्घ लोगों का कहना है कि नगर पंचायत छठ घाट के विकास के प्रति गंभीर नहीं है. संयोग से नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद दोनों महिला हैं. दोनों ही छठव्रती भी हैं. बावजूद सबसे भीड़भाड़ वाले छठ घाट की स्थिति अभी तक दयनीय बनी हुई है. तालाब किनारे पानी की जगह गंदगी है. मांझी-बरौली मुख्य पथ पर स्थित घाट के सामने नागा बाबा मठ भी है. महाराजगंज के लोक स्वास्थ्य प्रभारी सुनाली छाया ने बताया कि छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई की योजना तैयार कर ली गई है. एक-दो दिन में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बताया कि घाट पर जाने के लिए रास्ता का निर्माण, महिला श्रद्धालुओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, पीने के लिए पानी, लाइट की व्यवस्था सहित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए नगर पंचायत द्वारा सड़क की साफ-सफाई कराया जाएगा. ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा के मुताबिक भगवान भास्कर की पूजा अर्चना आसानी से कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
