मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वीप काेषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के राजेंद्र बाल उद्यान में रंगोली बनाकर उसपर मोमबी प्रज्वलित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.

By DEEPAK MISHRA | October 25, 2025 10:05 PM

सीवान.चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वीप काेषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के राजेंद्र बाल उद्यान में रंगोली बनाकर उसपर मोमबी प्रज्वलित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत और गांव तक मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पूरे जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को गति दी गई है. आईसीडीएस की सेविकाओं एवं सहायिकाओं, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों तथा शिक्षा विभाग के स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट,गाइड की सक्रिय भागीदारी से स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी हैं. हर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों एवं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है. रंगोली के माध्यम से मतदान दिवस और मतदान के महत्व का संदेश सुंदर कलात्मक रूप में घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है