ज्वेलरी लेकर भाग रही दो महिलाओं को लोगों ने पकड़ा
नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में दो महिला चोरों को लोगों ने जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता हैं कि बुधवार की दोपहर शहर के शान्ति वट वृक्ष के समीप से चार महिलाएं किसी महिला को बहला फुसला कर उसका ज्वेलरी महिलाओं ने ले लिया. जब महिला ने हल्ला किया तो सभी ऑटो से भागने लगी. जिसके बाद लोगो ने पीछा कर अस्पताल रोड से दो महिलाओं को पकड़ लिया
प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में दो महिला चोरों को लोगों ने जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता हैं कि बुधवार की दोपहर शहर के शान्ति वट वृक्ष के समीप से चार महिलाएं किसी महिला को बहला फुसला कर उसका ज्वेलरी महिलाओं ने ले लिया. जब महिला ने हल्ला किया तो सभी ऑटो से भागने लगी. जिसके बाद लोगो ने पीछा कर अस्पताल रोड से दो महिलाओं को पकड़ लिया. जबकि दो भागने में सफल रही. जिसके बाद लोगों ने दोनों महिलाओं की जमकर पिटाई कर डाली. वही तकरीबन एक घण्टे बाद पहुंची नगर थाना पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना चली गई. मामले में नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी मैं स्वयं गया था ऐसा कुछ नही था. शराब से भरी स्कॉर्पियों बरामद सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर मोड़ के समीप से पुलिस ने शराब से भरी एक स्कॉर्पियों को बरामद की हैं. मामले में थानाध्यक्ष विनीत विनायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है. इसी दौरान झुनापुर मोड़ के समीप जांच अभियान चल रहा था. जहां एक स्कॉर्पियो से 610. 200 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. अंधेरा होने की वजह से शराब तस्कर पुलिस को देख पहले ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, गाड़ी के नंबर से शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
