पीडीएस का खाद्यान्न होने के शक पर पुलिस ने पकड़ा पिकअप

सोमवार की देर रात को पुलिस ने शक के आधार पर थाना क्षेत्र के रानीपुर व करबला के बीच सड़क पर खाद्यान्न से लदे पिकअप को चालक सहित अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने पिकअप का पीछा करते हुए रानीपुर व करबला बाजार के पास पिकअप पर संदिग्ध खाद्यान्न होने की सूचना पुलिस को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 8:28 PM

प्रतिनिधि,सीवान/बड़हरिया. सोमवार की देर रात को पुलिस ने शक के आधार पर थाना क्षेत्र के रानीपुर व करबला के बीच सड़क पर खाद्यान्न से लदे पिकअप को चालक सहित अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने पिकअप का पीछा करते हुए रानीपुर व करबला बाजार के पास पिकअप पर संदिग्ध खाद्यान्न होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर से करबला बाजार जाने वाली पक्की सड़क पर रानीपुर के समीप अनाज व खाद्यान्न से भरे पिकअप को पकड़ लिया. इतना ही नहीं, पुलिस ने पिकअप और उसके चालक को अपने कब्जे में लिया. चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पिकअप के ऊपर प्लास्टिक के बोरों में धान रखा है व उसके नीचे प्लास्टिक के बोरे में चावल व गेहूं रखा हुआ है. पिकअप पर लदा हुआ खाद्यान्न कैसा है किस डीलर से खरीदा हुआ है या लाभुक से खरीदा हुआ है ये तमाम बातें जांच के बाद पता चल पायेंगी. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने एमओ तब्बू खातून को इसकी सूचना दी गयी . सूचना पाकर एमओ तब्बू खातून खुद थाने पहुंचकर पिकअप में लदे खाद्यान्न की जांच में जुट गयी हैं. जांच प्रक्रिया पर एमओ ने बताया कि खाद्यान्न की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एक डीलर के यहां खाद्यान्न की मिलान की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक एमओ ने प्राथमिकी दर्ज करने या किसी प्रकार की कार्रवाई करने का कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है