पट्टीदारों ने मां-बेटे को चाकू मार किया घायल

एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपी पतियांव में रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मां बेटे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में शिवराम के पुत्र रवि कुमार और पत्नी मंजू देवी हैं.

By DEEPAK MISHRA | October 14, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, सीवान. एमएच नगर थाना क्षेत्र के गोपी पतियांव में रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मां बेटे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में शिवराम के पुत्र रवि कुमार और पत्नी मंजू देवी हैं. घटना के संबंध में घायल रवि ने बताया कि रविवार की संध्या जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जहां घर के बगल में मेरा मुर्गी रखने का स्थान है. उसी को लेकर पट्टीदारों ने विवाद किया था. परंतु लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया. इसके बाद सोमवार की संध्या कहीं गया हुआ था. वापस लौटा तो हमलोग घर आने जाने का रास्ता ही पट्टीदारों ने बंद कर दिया था. इसके बाद मैं रास्ता खोलने को कहा. इस पर मेरे पट्टीदार आग बबूला हो गए. इसके बाद उन लोगों द्वारा ईंट पत्थर से वार किया गया. जहां हम लोगों ने विरोध किया तभी तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मुझे और मेरी मां को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. रवि को शरीर में चार जगहों चाकू लगी हुई थी. जबकि उसकी मां को पेट में चाकू मारी गई थी. दोनो घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद आरोपी घर छोड़ फरार- घायल रवि ने बताया कि पट्टीदारों ने पहले हमलोगों को जमकर मारपीट किया. इसके बाद जान से मारने की नीयत से मां और मुझे चाकू गोद दिया. इधर घटना के बाद आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल गए थे. लेकिन स्पष्ट नहीं हुआ कि कैसे घायल हुआ है. घायल द्वारा आवेदन देने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है