चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिम्पी कुमारी दरौंदा के नेतृत्व में बुधवार को अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की शुरूआत स्थानीय बाजार दरौंदा से शुरू हुई और बग़ौरा तक गई. जहां पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By DEEPAK MISHRA | October 8, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि,दरौंदा. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिम्पी कुमारी दरौंदा के नेतृत्व में बुधवार को अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की शुरूआत स्थानीय बाजार दरौंदा से शुरू हुई और बग़ौरा तक गई. जहां पूरे बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च का उद्देश्य शरारती तत्वों को एक कड़ा निर्देश देना है कि अचार संहिता और चुनाव के समय इन पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने बताया कि चुनावी गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वो को बख्शा नहीं जाएगा. हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीईओ सौरभ सुमन ने बताया कि आचार संहिता के दौरान वाहन जांच शहर से लेकर गांव तक कराई जाए. जांच के समय सभी प्रकार के गाड़ियों के डिक्की,हेलमेट, गाड़ियों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, शराब इत्यादि की जांच की जाए.फ्लैग मार्च के दौरान सीओ वेद प्रकाश नारायण, बीएओ बिक्रमा मांझी के अलावे सैकड़ो अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस मौजूद रहे. पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, बसंतपुर. विधानसभा चुनाव को ले प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सीओ अजमत अली अंसारी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम बसंतपुर थाना की पुलिस व अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी ने मुख्यालय के थाना रोड, सब्जी मंडी, मछली मंडी, गांधी आश्रम, ब्लॉक गेट, शांति मोड, सिपाह गांव, रजिस्ट्री ऑफिस मोड़ समेत अन्य जगहों में फ्लैग मार्च किया. इस बीच शांति मोड़ के शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर विशेष छापेमारी भी की गई. साथ ही सड़क किनारे बेतरतीब लगाए गए ठेले व खोमचों को हटवाया गया. वहीं सड़क पर खड़ी किए गए कई बाइक का चालान भी काटा गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के बीच आसन्न विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्शाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है