संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करेंगे पदाधिकारी: डीएम

विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं आमजनों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. चुनाव को शांतिपूर्ण ,सौहाद्रपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी की जा रही हैं.

By DEEPAK MISHRA | October 11, 2025 9:56 PM

प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं आमजनों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. चुनाव को शांतिपूर्ण ,सौहाद्रपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी की जा रही हैं. इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवम पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया हैं. जिसके तहत दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को स-समय पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नहीं हिचकने को कहा गया है. सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह से चौकस रहने का निर्देश दिया गया हैं. इस मौके पर एसडीपीओ अजय कुमार,एसडीएम आशुतोष गुप्ता,एडीएम,नगर थाना,मुफस्सिल थाना व सराय थाना सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है