अधिकारी व कर्मी कल से पढ़ेंगे चुनावी पाठ

विधानसभा चुनाव के सुचारू रूप से संचालन के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य 10 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र कुमार यादव को सौंपी गयी है.

By DEEPAK MISHRA | October 8, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव के सुचारू रूप से संचालन के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य 10 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र कुमार यादव को सौंपी गयी है. इधर प्रशिक्षण पूर्व उन्होंने बुधवार को सभी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु जिला मुख्यालय में आठ प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं, जहां पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी और तृतीय मतदान पदाधिकारी सहित विभिन्न मतदान कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्रों के एक -एक कमरे का निरीक्षण कर उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, प्रशिक्षण देने के लिए जिला मुख्यालय में इस्लामिया उच्च विद्यालय, गया दास कबीर उच्च विद्यालय रसीदचक, राजा सिंह कॉलेज, राजदेव सिंह कॉलेज, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय तथा दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों को मिलाकर प्रतिदिन लगभग तीन हजार मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. चुनाव कार्य में सभी मतदान पदाधिकारियों की क्या-क्या भूमिका होगी, उनके क्या कार्य और दायित्व होंगे, इसकी बारीकियों को समझाने के लिए प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के द्वारा सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो मतदान कर्मियों को मतदान कार्य का प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय के 8 केंद्रों पर ट्रेनिंग के पहले चरण में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. विधान सभा का चुनाव में एम-3 जनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा और इसमें बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ वीवीपीएटी मशीन भी लगी होगी. इस मशीन की विशेषता यह है कि मतदाता जिस उम्मीदवार को वोट करेंगे उस उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह मतदाता को दिखाई देगा. मतदान कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन का कनेक्शन किस प्रकार होगा, इसका विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा. पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी को मॉक ड्रिल भी कराया जाएगा. विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने की विधिवत जानकारी प्रदान की जाएगी जिसमें पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा, पीठासीन पदाधिकारी कीडायरी, वोटर टर्न आउट रिपोर्ट, मॉक पोल प्रपत्र, चालान इत्यादि भरने तथा फार्म 17 सी को पूर्ण सावधानी के साथ भरने के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है