निर्वाचन की तैयारियों से अवगत हुए प्रेक्षक

विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में शनिवार की देर शाम निर्वाचन संबंधी सभी कोषांगों के कामकाज की समीक्षा हुई. बैठक में सभी सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक के संयुक्त पर्यवेक्षण में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में हुई.

By DEEPAK MISHRA | October 19, 2025 8:55 PM

सीवान. विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में शनिवार की देर शाम निर्वाचन संबंधी सभी कोषांगों के कामकाज की समीक्षा हुई. बैठक में सभी सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक के संयुक्त पर्यवेक्षण में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए की जा रही तैयारी की विस्तृत जानकारी प्रेक्षक को दी गई. बैठक में प्रेक्षकों द्वारा सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबंधित वरिष्ठ एवं नोडल अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई. साथ ही, आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी तथा सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रेक्षकों ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें. साथ ही, निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाए, ताकि विधानसभा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है