सीवान विस के लिए अपर समाहर्ता के यहां नामांकन
विधानसभा चुनाव के दौरान किस विधानसभा के प्रत्याशी किस पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करेंगे उनको नामित कर दिया गया है. साथ ही समाहरणालय पहुंचने का रूट चार्ट भी जिला प्रशासन ने तय कर दिया है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि 105 सीवान विधानसभा केे प्रत्याशी अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी केे समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे.
सीवान. विधानसभा चुनाव के दौरान किस विधानसभा के प्रत्याशी किस पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करेंगे उनको नामित कर दिया गया है. साथ ही समाहरणालय पहुंचने का रूट चार्ट भी जिला प्रशासन ने तय कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि 105 सीवान विधानसभा केे प्रत्याशी अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी केे समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं 106 जीरादेई विधानसभा के प्रत्याशी भूमि सुधार उप समाहर्ता के समक्ष उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में, 107 दरौली विधान सभा के प्रत्याशी जिला पंचायत राज पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय में, 108 रघुनाथपुर विधानसभा के प्रत्याशी अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर के कार्यालय में, 109 दरौंदा विधासभा के प्रत्याशी उप विकास आयुक्त के समक्ष विकास भवन जिला विकास ग्रामीण अभिकरण कार्यालय में व 110 बड़हरिया विधानसभा के प्रत्याशी जिला भूअर्जन पदाधिकारी के समक्ष समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नामांकन करेंगे. 111 गोरेयाकोठी विधानसभा के प्रत्याशी भूमि सुधार उपसमाहर्ता महाराजगंज के कार्यालय कक्ष व 112 महाराजगंज विधानसभा के प्रत्याशी अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के कार्यालय कक्ष में अपना परचा दाखिला करेंगे.बताते चलें कि सीवान में 6 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी होगी. 17 अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे. 18 अक्तूबर को नामांकन पत्र की जांच होगी. 20 अक्तूबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
