आरिफ का नेटवर्क खंगालने पहुंची एनआइए, पांच हिरासत में
अगस्त में बसंत नगर के आरिफ हुसैन को एनआइए ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा था
हसनपुरा. राट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने गुरुवार को बसंत नगर के पांच युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. पिछले वर्ष 28 अगस्त को बसंत नगर के आरिफ हुसैन को एनआइए ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ बांग्लादेश व पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ कनेक्शन के मामले सामने आये थे. बताया जाता है कि इसके बाद से ही इस मामले में आरिफ दिल्ली के जेल में बंद है. इसी क्रम में एनआइए के बसंत नगर में छापेमारी करने की बात कही जा रही है.
दो दिनों से जिले में जमी हुई है टीम
बताया जाता है कि दो दिनों से एनआइए की टीम यहां जमी हुई है व एमएच नगर थाना परिसर में पांच संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. ये सभी बसंत नगर के रहनेवाले हैं. थाना परिसर में बुलाकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. इससे पहले बुधवार को टीम ने इसी गांव के तीन लोगों से पूछताछ की थी. गौरतलब हो कि यह पूरी कार्रवाई वर्ष 2025 में 28 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किये गये बसंत नगर निवासी आरिफ हुसैन से जुड़ा है. आरिफ हुसैन को एनआइए ने पाकिस्तान व बांग्लादेश की खुफिया एजेंसी से रिश्ते व देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहने पर गिरफ्तार किया था. एनआइए की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. हालांकि दो दिनों की पूछताछ के बाद किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि टीम आवश्यक साक्ष्य के लिए पूछताछ कर रही है. उधर, एसपी मनोज तिवारी से इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
