Siwan News : एनडीआरएफ ने बताये लोगों को आपदा से बचाव के तरीके

शहर के टाउन हॉल में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया

By SHAH ABID HUSSAIN | August 27, 2025 8:13 PM

सीवान. शहर के टाउन हॉल में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को आपदा से जुड़े विभिन्न मामलों के बचाव की जानकारी दी गयी. नौवीं एनडीआरएफ की टीम के बचावकर्मियों द्वारा यह जानकारी दी गयी. इसका नेतृत्व एसआइ प्रवीण कुमार कर रहे थे. इस दौरान आपात चिकित्सा स्थिति, रक्तस्राव नियंत्रण, सीपीआर, बिजली और बिजली की गड़गड़ाहट, साथ ही बाढ़, आपातकाल, भूकंप और अन्य आपात स्थितियों के दौरान बचाव तकनीकों से संबंधित जानकारी डेमो के माध्यम से लोगों को दी गयी. टीम के द्वारा यह प्रदर्शन बड़ा रुचीकर तरीके से किया गया. कार्यशाला में 120 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है