Siwan News : एनडीए को मिलेंगी दो सौ से अधिक सीटें : शाहनवाज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को सीवान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 27, 2025 8:33 PM

सीवान. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को सीवान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की “रोशनी ” अब एनडीए के साथ है और आगामी चुनाव में एनडीए दो सौ से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनायेगा. शाहनवाज ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव को इतनी कम सीटें मिलेंगी कि वे नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य लगातार जारी हैं. एनडीए सरकार इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जायेगी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बिहार दौरे की शुरुआत की. कांग्रेस और राजद नेताओं पर हमला बोलते हुए शाहनवाज ने कहा कि “सासाराम से जमानत पर छूटे दो नेता” आजकल यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन लोगों को इन “फरेबी नेताओं” से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये नेता न केवल बीजेपी बल्कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. एसआइआर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की स्थिति स्पष्ट है. मतदाता सूची में अब तक 98% लोगों के नाम दर्ज हो चुके हैं. लेकिन, “स्वर्ग में गये लोग, बांग्लादेशी और रोहिंग्या” किसी भी सूरत में सूची में शामिल नहीं किये जायेंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब से बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा हुई है, तब से राजद की “बत्ती गुल” हो गयी है. उन्होंने बताया कि एनडीए ने चुनावी रणनीति को धार देने के लिए 14 टीमों का गठन किया है. 29 अगस्त को दरौली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, 10 सितंबर को दरौंदा और 14 सितंबर को सीवान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विधान सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जुटने और मतदाताओं से एनडीए को समर्थन देने की अपील की. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज सिंह, अभिमन्यु सिंह, संजय पांडे, नंद प्रसाद, किरण गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, मुकेश बंटी, राजेश श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी आदित्य पाठक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है