सप्तशक्ति संगम में उमड़ी मातृशक्ति

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में शुक्रवार को सप्तशक्ति संवर्धिनी कार्यशाला 2025 का आयोजन नारी जागरण एवं संस्कार संरक्षण के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों की चार सौ से अधिक अभिभाविकाएं, महिला शिक्षिका ने भाग लिया. कार्यशाला का शुभारंभ सप्तशक्ति संगम उत्तर-पूर्व क्षेत्र की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ. पूजा, डॉ.रीता कुमारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीता शर्मा एवं विभाग संयोजिका आशा रंजन ने संयुक्त रूप से किया.

By DEEPAK MISHRA | October 10, 2025 7:53 PM

प्रतिनिधि,सीवान. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में शुक्रवार को सप्तशक्ति संवर्धिनी कार्यशाला 2025 का आयोजन नारी जागरण एवं संस्कार संरक्षण के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों की चार सौ से अधिक अभिभाविकाएं, महिला शिक्षिका ने भाग लिया. कार्यशाला का शुभारंभ सप्तशक्ति संगम उत्तर-पूर्व क्षेत्र की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ. पूजा, डॉ.रीता कुमारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीता शर्मा एवं विभाग संयोजिका आशा रंजन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या प्रीति कुमारी ने किया. प्रधानाचार्या सिम्मी कुमारी ने कहा कि विद्या भारती विद्यालयों में चल रहा यह अभियान मातृशक्ति को जागृत कर समाज में संस्कार, आत्मबल और स्वाभिमान की भावना को सशक्त कर रहा है. मुख्य अतिथि डॉ. पूजा ने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि हर नारी में श्री, वाक्, कृति, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा ये सात शक्तियाँ विद्यमान हैं. उन्होंने कहा कि माताएं बच्चों को तुलसी पूजन, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जैसे कार्यों से जोड़ें और उन्हें मोबाइल के दुरुपयोग से दूर रखें. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. रीता शर्मा ने नारी सशक्तीकरण को सामाजिक उत्थान का आधार बताया कार्यक्रम में इतिहास की अमर नारियाँ विषय पर प्रतियोगिता भी हुई. जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई, निवेदिता और सावित्री बाई फुले जैसी नारियों की प्रेरक गाथाओं को पहचानने पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई. विभाग संयोजिका आशा रंजन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार विजय रंजन के निर्देशन और प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है