मतदान कर्मियों को दी गयी मॉक पोल की जानकारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत तीसरे दिन रविवार को निर्वाचन कर्मियों का प्रशिक्षण जारी रहा. प्रशिक्षण कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की देखरेख में चल रहा है. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण से पूरी तरह परिचित कराना है.

By DEEPAK MISHRA | October 12, 2025 10:05 PM

सीवान. विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत तीसरे दिन रविवार को निर्वाचन कर्मियों का प्रशिक्षण जारी रहा. प्रशिक्षण कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की देखरेख में चल रहा है. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण से पूरी तरह परिचित कराना है. प्रशिक्षण में मशीन संचालन, ईवीएम एवं वीवीपैट का उपयोग, दस्तावेज संधारण, आचार संहिता पालन, आपातकालीन परिस्थितियों का प्रबंधन और मतदान स्थल पर व्यवस्थित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे कर्मी मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारी निपुणता और निष्पक्षता के साथ निभाने में सक्षम होंगे. वहीं मतदाता जागरूकता गतिविधियों से उत्साह देखने को मिला. स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट और सूचना बोर्ड विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं. इन गतिविधियों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कर्मियों में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिल रही है. कर्मियों ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया और मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की प्रतिबद्धता जताई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है