झगड़ा के दौरान बीच-बचाव करने से नाराज बदमाशों ने बंद दुकान पर चलायी गोली

महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव की घटना, घटना स्थल से पुलिस ने खोखा किया बरामद

By Shashi Kant Kumar | December 22, 2025 10:11 PM

महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव में सोमवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने दहशत फैलाते हुए एक बंद दुकान पर एक राउंड फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है. गोली शटर को छेदते हुए दुकान में लगे शीशा में जा लगी, जिससे शीशा टूट कर बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार रमेश कुमार महतो दुकान पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. घटना के संबंध में एआर साइबर कैफे के दुकानदार व तेवथा गांव निवासी अदालत महतो के पुत्र रमेश महतो ने बताया कि रविवार की शाम दुकान के सामने दो युवक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. मैंने जाकर बीच-बचाव करते हुए झगड़ा को छुड़ा दिया. उसके बाद दुकान बंद कर घर लौट गया. सोमवार की अहले सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि दुकान पर गोली चली है. घटना की जानकारी मिलते ही दुकान पर पहुंच कर जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि झगड़ा छुड़ाने की वजह से नाराज अपराधियों ने मेरे दुकान पर गोली चलायी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दुकान में गोली चलने की सूचना मिली है. सूचना के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है