मारपीट में घायल अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के हीर मकरियार में मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसको लेकर मृतक की पत्नी शबनम खातून ने अपने ही गांव की एक नामजद व एक अज्ञात सहित दो लोगों को आरोपित करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की. उसने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 5 अक्टूबर को उसके पति जैनुल अंसारी के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए सदर पटना ले जाया गया

By DEEPAK MISHRA | October 19, 2025 9:08 PM

नौतन. थाना क्षेत्र के हीर मकरियार में मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसको लेकर मृतक की पत्नी शबनम खातून ने अपने ही गांव की एक नामजद व एक अज्ञात सहित दो लोगों को आरोपित करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की. उसने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 5 अक्टूबर को उसके पति जैनुल अंसारी के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए सदर पटना ले जाया गया, पटना इलाज के दौरान स्थिति कुछ सामान्य हुई तो परिजन उन्हें घर पर लेकर चले आ गए. इसी बीच उनकी पत्नी ने 17 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई. वहीं इलाज के दौरान ही 18 अक्टूबर की रात्रि में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मामले में हीर मकरियार गांव निवासी बाबुद्दीन अंसारी व एक अज्ञात सहित दो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले के छानबीन की जा रही है. हथियार और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार सीवान: नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला समीप से शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 42 निवासी श्रवण कुमार यादव को एक कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार है. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने घर से नींद नहीं आने के कारण अकेले टहलते यहां तक आ गया. हथियार एवं गोली के संबंध में बताया कि हम अपने सुरक्षा के लिए रखते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है