मालवीय समिति पर डाइट की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप

राजस्व विभाग के निर्देश पर भी अनुमंडल पदाधिकार व सीओ ने नहीं की कार्रवाई, डीएम से शिकायत

By Shashi Kant Kumar | December 25, 2025 10:19 PM

सीवान . जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सीवान की भूमि पर मालवीय समिति के अतिक्रमण के विरुद्ध प्राचार्य डॉ शिशुपाल सिंह ने जिला पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है. डीएम को दिये शिकायत पत्र में प्राचार्य ने डायट के पूरब दिशा में खाली पड़े संस्थान की जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है. शिकायत पत्र में प्राचार्य ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के पूरब दिशा की ओर खाली पड़ी जमीन पर (मालवीय मूर्ति के पीछे) मालवीय समिति द्वारा तारकसी कर अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही, पानी टंकी के सामने स्थायी एवं अस्थायी गुमटी रखकर अतिक्रमण किया गया है. इतना ही नहीं जिला राजस्व शाख द्वारा पूर्व में शिकायत के आधार पर अतिक्रमित भूमि को सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी पचरुखी को खाली कराने हेतु निर्देश के बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं होने पर प्राचार्य ने चिंता जाहिर किया है. कारण कि 29 अगस्त 2024 को प्राचार्य द्वारा अतिक्रमण मामले में डीएम से शिकायत की गयी थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन डीएम ने जिला राजस्व शाखा को 28 सितंबर 2024 को जांच करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था. जहां डीएम के पत्र के आलोक में 10 मई 2025 को राजस्व शाख के अपर समाहर्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर व सीओ पचरूखी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. उस पत्र में भी अपर समाहर्ता ने खेद व्यक्त करते हुए कहा था कि आठ महीना बीतने के बाद भी आपके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अब गेंद डीएम के पाले में है, देखने वाली बात है कि किस रूप में संज्ञान लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है