संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए दीपावली एवं छठ पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त का निर्देश डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दिया.

By DEEPAK MISHRA | October 17, 2025 9:18 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए दीपावली एवं छठ पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त का निर्देश डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया. दीपावली के अवसर पर सुचारू विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया. वहीं नगर परिषद एवं नगर पंचायत में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को दिया गया. छठ के दौरान बाजारों में भीड़ एवं यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन करवाने, शराब की जांच एवं मद्य निषेध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया. रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर भीड़ नियंत्रण के लिए निर्देश दिया. विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विद्युत कनेक्शन सभी जगह जांच कर लें. टोका एवं लटके हुए सजावटों पर नजर रखने का निर्देश दिया. सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की उपलब्ध रहेगी. एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड में रहेंगे. जानकारी दी गई कि सभी छठ घाटों पर अग्नि शमन वाहन को उपलब्ध कराये. घाटों के नजदीक पटाखों के बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने विधि व्यवस्था बनाने हेतु सभी तैयारी करने का निर्देश दिया. दीपावली मेें पटाखा के दुकानों की लाइसेंस की जांच एवं एनजीटी के निदेशों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया. पटाखा के स्टोरेज करने वाले पर पैनी नजर रखी जायेगी. धनतेरस के दौरान भीड़ को नियंत्रण करने हेतु बाजारों में एवं अन्य स्थानों पर गस्ती करने एवं यातायात को नियंत्रण करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को सख्ती करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है