छत से गिरने से मजदूर की मौत
मैरवा के भोपतपुरा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में ढलाई के दौरान एक मंजिला छत से गिरने से एक 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की मौत के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया. छत से गिरने के बाद सहकर्मी मजदूर को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मैरवा. मैरवा के भोपतपुरा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में ढलाई के दौरान एक मंजिला छत से गिरने से एक 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की मौत के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया. छत से गिरने के बाद सहकर्मी मजदूर को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के चैनछपरा का सुरेश महतो बताया जाता है. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक प्रिंस बिल्डर का कर्मी बताया जाता है. आइपीडी बिल्डिंग की ढलाई के दौरान यह घटना इधर मेडिकल कॉलेज के कर्मियों ने शव को उसके गांव पहुंचा दिया. घटना की सूचना मिलने पर जब पत्रकार मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था. कोई कर्मी गेट खोलने के लिए तैयार नहीं था. मौत की घटना को कंट्रक्शन कंपनी लीपापोती करने में लगी हुई है. घटना के बारे में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हो रहे हैं. नौ डीजे संचालकों पर प्राथमिकी हसनपुरा. एमएच नगर थाना के रजनपुरा व हसनपुरा में बीते दिन दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान डीजे पर ऊंची आवाज में गीत बजाने पर सीओ उदयन सिंह द्वारा नौ डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनपर प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें लालसा, कमरान, मधु डीजे हसनपुरा, रविश डीजे खाजेपुर खुर्द, आदित्य डीजे सरैया, रवि डीजे तियाय, चंदन डीजे महुअल, सन्नी डीजे मलाहीडीह व आरके डीजे रजनपुरा शामिल हैं. वहीं सीओ ने मौके पर आरके डीजे रजनपुरा, मधु डीजे हसनपुरा, रवि डीजे तियाय व चंदन डीजे महुअल को जब्त कर थाने लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
