चुनाव में होनेवाले खर्च पर रखें कड़ी नजर : प्रेक्षक
विधानसभा चुनाव के सफल संचालन व पर्यवेक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अभ्यर्थी एवं आमजन चुनाव संबंधी किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक जिला अतिथि गृह में प्रेक्षक से मिलकर कर सकते हैं.
संवाददाता, सीवान. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन व पर्यवेक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अभ्यर्थी एवं आमजन चुनाव संबंधी किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक जिला अतिथि गृह में प्रेक्षक से मिलकर कर सकते हैं. 105-सीवान, 106- जीरादेई, 107- दरौली (सुरक्षित) 108- रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 2010 बैच के आइआरएस सुनील कुमार पांडे को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनका मोबाइल नंबर 8002219286 तथा लैंडलाइन नंबर- 06154-291706 है. वहीं 109- दरौंदा ,110- बड़हरिया, 111- गोरेयाकोठी, 112- महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 2012 बैच के आइआरएस जितेंद्र कुमार तिवारी को व्यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है. इनका मोबाइल नंबर 7366989286 व लैंडलाइन नंबर- 06154-291705 है. इधर योगदान के बाद दोनों व्यय प्रेक्षक द्वारा खेल भवन में बैठक कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव को लेकर सख्त हिदायत दिया. बैठक में उड़नदस्ता टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखा टीम दल सहित निर्वाचन व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार झा के साथ सभी सहयोगी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में व्यय प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन व्ययों पर सतत और कड़ी निगरानी रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अनुचित व्यय या प्रलोभन के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों को रोका जा सके. व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार पांडे व जितेन्द्र कुमार तिवारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है और इसके लिए सभी संबंधित टीमों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. द्वय ने कहा कि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए. चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी यदि निर्धारित सीमा से अधिक व्यय करता है या अनाधिकृत साधनों का उपयोग करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान वीडियो निगरानी व अवलोकन दल को निर्देश दिया गया कि वे प्रचार प्रसार की प्रत्येक गतिविधि की रिकॉडिंग सुनिश्चित करें और उस पर समयवद्ध विश्लेषण प्रस्तुत करें. वहीं लेखा टीमों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक प्रत्याशी के व्यय रजिस्टर की गहन जांच करेंगे और एसओआर में सभी व्यय को यथोचित रूप में अंकित करेंगे. प्रेक्षक ने आम जनता से भी अपील किया है कि वे यदि किसी भी प्रकार की चुनावी अनियमितता, धनबल या अन्य प्रलोभनों की जानकारी हो, तो उसकी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष या संबंधित अधिकारियों को दें सकते हैं. वहीं चुनाव आयोग द्वारा सीविजिल जैसे मोबाइल एप के माध्यम से भी आम जनता को निगरानी प्रक्रिया में भागीदार बनाया गया है. बैठक के अंत में प्रेक्षक ने सभी टीमों को सतर्क, निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ रहने की अपील किया तथा कहा कि जिला में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व विश्वसनीय बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
