जाम की समस्या से घंटों जूझता रहा जामो चौक

आये दिन बड़हरिया बाजार के जामो चौक व थाना चौक पर लग रहे जाम के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहने लगा है. इसके चलते राहगीरों व बाजार वासियों को रोज परेशान रहना पड़ता है.लगातार जाम की समस्या बाजार वासी ऊब चुके हैं.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 7:59 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. आये दिन बड़हरिया बाजार के जामो चौक व थाना चौक पर लग रहे जाम के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहने लगा है. इसके चलते राहगीरों व बाजार वासियों को रोज परेशान रहना पड़ता है.लगातार जाम की समस्या बाजार वासी ऊब चुके हैं. सोमवार को जामों चौक पर 11 बजे से एक बजे तक जाम रहा.जिससे यात्रियों को करीब दो घंटे तक जाम की समस्या से जूझना पड़ा.जिससे उन राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई,जिनके साथ महिलाएं व बच्चे थे. बाजारवासियों ने बताया कि बड़हरिया बाजार के जामो चौक सहित अन्य चौकों पर जाम की मुख्य वजह सड़क की पटरियों का अतिक्रमण का शिकार होना है. साथ ही, साइकिल -मोटरसाइकिल स्टैंड नहीं होने बाइक चालक सड़क की पटरियों पर ही बाइक खड़ी करते हैं.ऐसे में जब कोई बड़ा वाहन इस रोड से गुजरता है तो जामो चौक के साथ ही जामो रोड,तरवारा रोड, बाजार रोड व ब्लॉक रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. राहगीरों को घंटों जूझना पड़ता है. बड़हरिया बाजार के मुख्य मार्ग व बाजार में जाम की समस्या से आम हो गई है. रोज-रोज जाम की समस्या से जूझ रहे बाजार वासी आजिज आ चुके हैं.दुकानदार मंटू खान, राजू साह, राजकिशोर प्रसाद,मोहन साह आदि ने बताया किया कि जबतक वैकल्पिक रुट नहीं बनता है,तबतक जाम की समस्या बनी रहेगी.उन्होंने बताया कि श्रीराम जानकी मठ से खानपुर ईदगाह के पास तक फ्लाई ओवर बने,तभी जाम की समस्या से निजात मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है