गौशला में वित्तीय अनियमितता, कमिटी होगी भंग
सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले में सचिव व कोषाध्यक्ष से जवाब भी मांगा गया है
सीवान. शहर के श्रीकृष्ण गोशाला में बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितता मिलने पर अब प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है. सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पूर्व से चली आ रही कमिटी को भंग करने की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सचिव व कोषाध्यक्ष से जवाब भी मांगा गया है. बता दें कि शिकायत के बाद तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई थी. जांच के क्रम में कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है. इसमें गाय से प्राप्त आय व्यय से लेकर गौशाला के बाहरी परिसर में स्थित दुकानदारों से मिलने वाले किराया की गड़बड़ियां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हर पांच वर्ष पर समिति का चुनाव अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए, लेकिन इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, इससे गौशाला में अनियमितता बरकरार रह गई थी. बताया कि जल्द हीं चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
