चेकपोस्ट पर वाहनों की हुई सघन जांच

छठ पूजा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय व आसपास के बाजारों में रविवार को पुलिस एक्शन मोड में दिखी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अर्धसैनिक बल एवं पुलिसकर्मियों के साथ थानाक्षेत्र के लहेजी तथा अन्य चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली.

By DEEPAK MISHRA | October 26, 2025 8:29 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. छठ पूजा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय व आसपास के बाजारों में रविवार को पुलिस एक्शन मोड में दिखी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अर्धसैनिक बल एवं पुलिसकर्मियों के साथ थानाक्षेत्र के लहेजी तथा अन्य चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली. थानाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए बसंतपुर पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है. आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः अनुपालन के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रह रहा है. वहीं आस्था के महापर्व में भी लोगों को कोई असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार वाहन जांच के साथ प्रतिबंधित शराब के लिए छापेमारी की जा रही है. सीवान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर रही है निगरानी प्रतिनिधि,सीवान.लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ और त्योहार के दौरान बढ़े रेल यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार भीड़ प्रबंधन और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. प्लेटफार्म पर यात्रियों को लाउड हेलर के माध्यम से सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है. यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें तथा किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लें.यात्रियों को यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत रेलवे के टोल-फ्री नंबर 139 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. 26 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लेकर सुबह 8 बजे तक रात्रि अधिकारी एएसआई राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया.अभियान में सउनि नन्द किशोर सिंह और आरपीएफ स्टाफ ने स्टेशन परिसर के सभी हिस्सों,प्लेटफार्म, पार्सल घर, यात्री प्रतिक्षालय, टिकट आरक्षण केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवरब्रिज का गहन निरीक्षण किया.आरपीएफ टीम ने सभी ट्रेनों की सुरक्षा जांच कर उन्हें सकुशल रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है