शहर में 120 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए हुआ स्थलीय निरीक्षण
गांधी मैदान, राजेंद्र उद्यान और गोपालगंज मोड़ का निरीक्षण, डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
सीवान. शहर में 120 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में सदर एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने शहर के प्रमुख और संभावित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों की ओर से जल्द ही जिलाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी. निरीक्षण के दौरान गांधी मैदान, राजेंद्र उद्यान और गोपालगंज मोड़ सहित अन्य स्थलों को देखा गया. अधिकारियों ने स्थल की उपलब्धता, आसपास की यातायात व्यवस्था, सुरक्षा मानक, आम लोगों की पहुंच और फ्लैग की दृश्यता जैसे बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया. गांधी मैदान को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यहां राष्ट्रीय ध्वज स्थापित होने से यह मैदान और अधिक आकर्षक और प्रेरणादायक बन सकता है. वहीं राजेंद्र उद्यान को हरियाली, शांत वातावरण और व्यवस्थित संरचना के कारण एक उपयुक्त विकल्प के रूप में परखा गया. इसके साथ ही शहर के व्यस्त और प्रमुख चौराहों में शामिल गोपालगंज मोड़ का भी निरीक्षण किया गया ताकि, शहर में प्रवेश करते ही लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का दर्शन हो सके. सदर एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कहा कि 120 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज सीवान शहर के लिए गर्व का विषय होगा. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि चयनित स्थल पर आधारभूत संरचना, सौंदर्यीकरण और नियमित रखरखाव की व्यवस्था भी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
