जख्मी बुजुर्ग की मौत, बेटा गिरफ्तार

चैनपुर थाना क्षेत्र के खलका बाजार में पिता-पुत्र के बीच हुए भूमि विवाद में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई . मौत की खबर मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे. इधर पुलिस ने आरोपित पुत्र असरफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के खलका बाजार निवासी नसरूद्दीन अंसारी है .

By DEEPAK MISHRA | October 24, 2025 9:18 PM

प्रतिनिधि,सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के खलका बाजार में पिता-पुत्र के बीच हुए भूमि विवाद में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई . मौत की खबर मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे. इधर पुलिस ने आरोपित पुत्र असरफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के खलका बाजार निवासी नसरूद्दीन अंसारी है . घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बाप -बेटे में जमीन को लेकर विवाद हो गया.जिससे नाराज बेटे ने पिता के पेट में कैची घोंप दिया. इससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सिसवन के रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे असरफ असरफ अंसारी को कैंची के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.मामले में थानाध्यक्ष विजय रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है