घायल बाइक सवार की मौत, गांव में छाया मातम

थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के पहाड़पुर मंदिर के पास गाय से टक्कर में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया.वहीं परिजनों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया.विदित हो कि थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी विक्रमा प्रसाद उर्फ रामायण सिंह (70) सोमवार को बाइक से थाना क्षेत्र शिवधारी मोड़ बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे.वे जैसे ही पहाड़पुर मंदिर के पास पहुंचे, उनकी बाइक घास चर रही गाय की रस्सी से उलझ गयी. न बाइक सवार सहित रामायण सिंह गिर गये,जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

By DEEPAK MISHRA | October 17, 2025 10:14 PM

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के पहाड़पुर मंदिर के पास गाय से टक्कर में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया.वहीं परिजनों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया.विदित हो कि थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी विक्रमा प्रसाद उर्फ रामायण सिंह (70) सोमवार को बाइक से थाना क्षेत्र शिवधारी मोड़ बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे.वे जैसे ही पहाड़पुर मंदिर के पास पहुंचे, उनकी बाइक घास चर रही गाय की रस्सी से उलझ गयी. न बाइक सवार सहित रामायण सिंह गिर गये,जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी बड़हरिया इलाज के लिए पहुंचाया.जहां से उपचार के बाद घायल की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया था.सीवान सदर अस्पताल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था.उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.शुक्रवार की उनकी मौत हो गयी. पेशे से इंजीनियर रहे रामायण सिंह का शव अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सदरपुर के श्मशान में कर दिया गया.इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता लालाबाबू सिंह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, रामाज्ञा प्रसाद सिंह, केदार सिंह, मुन्ना सिंह, पृथ्वीनाथ सिंह, सुदामा सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है