एचआइवी से बचाव की दी गयी जानकारी

. जिले के सदर प्रखंड स्थित टड़वा उच्च विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआइवी और सिफलिस जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को यौन संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई.

By DEEPAK MISHRA | October 11, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के सदर प्रखंड स्थित टड़वा उच्च विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआइवी और सिफलिस जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को यौन संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सम्पूर्ण सुरक्षा ट्रेनिंग के डीआइएस काउंसलर बिभूति भूषण ने कहा कि एचआइवी और सिफलिस जैसी बीमारियां जानकारी के अभाव में फैलती हैं, इसलिए युवाओं को सही जानकारी और जागरूकता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षित जीवनशैली अपनाना और समय पर जांच कराना इन बीमारियों से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है.प्रधानाध्यापिका रूपाली अहीर ने कहा कि विद्यालय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम छात्रों में स्वास्थ्य संबंधी चेतना बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं. इस अवसर पर प्रिया कुमारी, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, नारायणी सेवा संस्थान के सुनील कुमार तथा सहयोगी संस्थान बीएनपी के आशू कुमार भी उपस्थित रहे.कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से कई सवाल पूछे. अंत में वक्ताओं ने छात्रों से अपने परिवार और समुदाय में भी स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की अपील की.इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी करने वाले छात्रों और सहयोगियों को बिहार राज्य नियंत्रण समिति की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है