कोऑपरेटिव बैंक की नौतन शाखा का उद्घाटन

सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की नौतन शाखा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह, अमरजीत कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया .

By DEEPAK MISHRA | April 3, 2025 9:32 PM

सीवान – नौतन . सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की नौतन शाखा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह, अमरजीत कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया . बैंक के प्रबंध निदेशक सौरव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों, व्यापारियों और आम जनता को बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बैंक अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि नयी शाखा के खुलने से स्थानीय ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. उन्होंने बैंक की योजनाओं और ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, नौतन की प्रखंड प्रमुख मीरा देवी, राजेश पांडेय, बिट्टू सिंह, चंदन सिंह, बैंक के निदेशक अजय तिवारी, शिव शंकर प्रसाद, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, दिग्विजय प्रताप, चंदन चौरसिया सहित कई लोग एवं बैंक अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है