जेपी के आदर्शों को आत्मसात करें: डीएम
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण का 123वां जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया. शहर के जेपी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एडीएम प्रमोद कुमार, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की.
सीवान. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण का 123वां जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया. शहर के जेपी चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एडीएम प्रमोद कुमार, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. डीएम ने कहा कि लोक कल्याण के लिए लोकनायक ने खुद को समर्पित कर दिया था और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए सबसे आगे रहे. हमें उनके आदर्शों से गहरी प्रेरणा मिलती है. उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विरासत हमें सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती है. हम सभी को उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने का संकल्प लेना चाहिए. इसके अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बालेंदू नारायण पांडेय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान अहमद कुरैशी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी इश्तेयाक अली अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया. वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र सेनानी परिषद के तत्वाधान में जेपी सेनानियों ने माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. माल्यार्पण करने वालों में लोकतंत्र सेनानी परिषद के अध्यक्ष जनकदेव तिवारी, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, श्रीनिवास प्रसाद, डा. दयानंद सिंह, कुमार विश्वनाथ, नंदकिशोर प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
