siwan news. देह व्यापार के शक पर मकान में छापेमारी, महिला व तीन युवती हिरासत में
सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ स्थित पावर स्टेशन के पीछे सीताराम नगर मुहल्ले में कार्रवाई
सीवान. सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ स्थित पावर स्टेशन के पीछे सीताराम नगर मुहल्ले में गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी की. छापेमारी महिला थानाध्यक्ष सोनी कुमारी और सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान एक महिला सहित तीन युवतियों को हिरासत में लेकर महिला थाने ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुहल्लेवासियों का आरोप था कि मकान में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं. देर रात तक लड़के-लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे वे परेशान थे. इसके बाद छापेमारी की गई थी मामले में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने शक के आधार पर सूचना दिया था जहां हम लोगों ने छापेमारी की.जहां से एक महिला दो युतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. हालांकि वे लोग बहुत गरीब परिवार से हैं और मॉल,कार्यालय,होटल सहित घर में चौका बर्तन करने का काम करते हैं. शिकायत के आधार पर साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, रात्रि में छापेमारी के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
