प्रतिनिधि, गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी पश्चिमी के युवक का शव यूपी के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के करचो गांव के समीप बरामद किया गया. मृतक की पहचान अजय शाह (26) के रूप में हुई. लोगों को इसकी जानकारी रविवार की सुबह तब हुई जब लोग सुबह उठकर टहलने के लिए जा रहे थे. देखा कि करचो गांव के समीप सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मेहरौना चौकी और लार एसएचओ को दी. ग्रामीणों ने मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिससे उसके परिजनों ने उसकी पहचान की. लार एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक के मौत के कारणों की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम पैसे लेने की बात कह कर घर से निकल गया और रविवार सुबह तक वापस घर नहीं लौटा. वहीं परिजनों ने हत्या की बात कही है. परिवार में भाई तीजन तुरहा, भाभी रिंकू देवी और पिता आजादी शाह शामिल है. लार एसएचओ ने कहा कि युवक के चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
